पवनदीप कौर मान ने स्वर्ण व रजत पदक जीतकर देशभर में किया दूसरा स्थान प्राप्त
लंबी (श्री मुक्तसर साहिब), 6 मार्च (मेवा सिंह) – पंजाब के जालंधर स्थित पीएपी मुख्यालय में 2 से 6 मार्च तक आयोजित ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में पंजाब टीम की ओर से खेलते हुए श्री मुक्तसर साहिब जिले की पवनदीप कौर मान (एएसआई) ने 2 व 5 मार्च को खेलते हुए 1 स्वर्ण व 1 रजत सहित कुल 2 पदक जीतकर पंजाब व श्री मुक्तसर साहिब जिले के गांव सेहना खेड़ा का नाम रोशन किया। उन्होंने ईपी स्पर्धा में खेलते हुए फाइनल में एसएसबी टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता तथा व्यक्तिगत स्पर्धा में कर्नाटक को हराकर रजत पदक जीतकर पंजाब की टीम को देशभर की टीमों में दूसरे स्थान पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
#पवनदीप कौर मान
# स्वर्ण व रजत पदक
# देशभर