संप्रदाय मस्तुआना के प्रमुख बाबा टेक सिंह बने तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार 

तलवंडी साबो, 7 मार्च (रणजीत सिंह राजू) - श्री अमृतसर साहिब में आयोजित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आंतरिक कमेटी की बैठक के दौरान लिए गए फैसले के अनुसार संप्रदाय मस्तुआना के प्रमुख बाबा टेक सिंह धनौला को तख्त श्री दमदमा साहिब का जत्थेदार नियुक्त किया गया है।

#संप्रदाय मस्तुआना
# बाबा टेक सिंह
# श्री दमदमा साहिब