ओलंपियन मनदीप सिंह 21 तारीख को ओलंपियन उदिता कौर से करेंगे शादी
जालंधर, 14 मार्च - भारतीय हॉकी ओलंपियन मनदीप सिंह जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी मनदीप सिंह महिला ओलंपिक खिलाड़ी उदिता कौर से पंजाब के जालंधर में शादी करेंगे। आपको बता दें कि उदिता कौर हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं। दोनों ओलंपिक खिलाड़ियों की शादी 21 फरवरी को जालंधर के मॉडल टाउन स्थित श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में होगी। दोनों परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं।
#ओलंपियन मनदीप सिंह
# ओलंपियन उदिता कौर
# शादी