Srinagar में Durga Nag Temple में श्रद्धालुओं ने मनाया रंगों का त्योहार, एक दूसरे पर डाला रंग
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर), 14 मार्च - पूरा देश होली के रंगों में सराबोर होकर, एक दूसरे पर रंग लागकर खुशी जता रहा है, लोग रंगों के इस त्योहार में लोग नाच कर, गाना कर होली का जश्न मनाते नज़र आए। रंगों के इस त्योहार में श्रीनगर के दुर्गा नाग मंदिर में स्थानीय लोगों ने भी होली का उत्सव मनाया। स्थानीय लोगों ने एक दूसरे पर रंग, गुलाल और पानी डालकर इस त्योहार का आनंदित तरीके से मनाया। मंदिर प्रांगण में लोग एक दूसरे पर रंग और गुलाल डालते नज़र आए। लोग एक दूसरे का हाथ पकड़कर रंग लगाते हुए नज़र आए तो वहीं रंग डालने वालों से लोग खुद को बचाते हुए भी नज़र आए।
#Srinagar
# Durga Nag Temple
# श्रद्धालुओं