Srinagar में बदल रहा माहौल, स्थानीय लोगों की कोशिश से भरोसा कर रहे पर्यटक

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर), 27 अप्रैल - हाथों में चाय-बिस्किट, पानी की बोतलें और दिल में एक सुकून, ये झलकियां जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से आ रहीं हैं, जहां एक बार फिर पर्यटक भरोसा कर रहे हैं और भारत के ताज को सजाने के लिए वहां पहुंच रहे हैं। दरअसल, ये संभव हो पाया है सेंट्रल लाल चौक व्यापारी संघ की वजह से, जो पर्यटकों को मुफ्त चाय-बिस्किट एवं पानी की बोतलें उपलब्ध करवा रहे हैं और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिला रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से लोगों में डर का माहौल बन गया था, लेकिन पर्यटक एक बार फिर भरोसा करना सीख रहे हैं। 

#Srinagar
# स्थानीय लोगों
# पर्यटक