जम्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी फोर्स ने शुरू किया बड़ा सर्च ऑपरेशन
श्रीनगर, 23 दिसंबर - जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की खबरों के बीच सिक्योरिटी एजेंसियों ने बड़ा कदम उठाया है। आर्मी, BSF और जम्मू-कश्मीर पुलिस बॉर्डर इलाकों में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। यह सर्च बॉर्डर इलाके से सटे 80 से ज़्यादा गांवों में की जा रही है।
अधिकारियों के मुताबिक, इंटेलिजेंस इनपुट से पता चला है कि आतंकी संगठन घने कोहरे, ठंडे मौसम और मुश्किल इलाके का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं। इसे देखते हुए यह बड़ा ऑपरेशन शुरू किया गया है।
#जम्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी फोर्स ने शुरू किया बड़ा सर्च ऑपरेशन

