यूपी-एमपी के बीच तटबंध पर बड़ा हादसा, शिवपुरी में नाव डूबने से 7 लोगों की मौत

शिवपुरी, 18 मार्च - उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर शिवपुरी ज़िले में स्थित माताटीला बांध के पास खन्याढाना क्षेत्र में बहने वाली नदी में अत्यधिक पानी भर जाने से एक नाव डूबने का मामला सामने आया है। इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नदी में नाव पर 15 लोग सवार थे। सभी लोग बांध के बीच बने सिद्ध बाबा मंदिर में होली मनाने गए थे। चलते समय नाव अचानक पलट गई।

#यूपी-एमपी के बीच तटबंध पर बड़ा हादसा
# शिवपुरी में नाव डूबने से 7 लोगों की मौत