जालंधर ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विस लिमिटेड के फाउंडर किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 26 फरवरी - एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने दिल्ली की व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड से जुड़े एक प्रमुख व्यक्ति को मंगलवार को दिल्ली से सर्च के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जालंधर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) द्वारा इस बारे में जानकारी साझा की गई है। आरोपी की पहचान आरिफ निसार (फाउंडर) के रूप में हुई है। व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड और संबंधित संस्थाओं और व्यक्तियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत ये सर्च की गई थी। जिसके बाद जब जांच में पूरा सहयोग नहीं मिला तो ईडी जालंधर ने नासिर को गिरफ्तार कर लिया और उससे भारी मात्रा में रिकॉर्ड भी जब्त किया है।
#जालंधर ईडी