PIMS लाया गया डल्लेवाल, छावनी अस्पताल में तब्दील अस्पताल - सूत्र
जालंधर, 20 मार्च - केंद्र के साथ किसानों की अचानक हुई बैठक के बाद पंजाब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बॉर्डर से किसानों के टेंट उखाड़ दिए और कई किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल को भी हिरासत में लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस भारी पुलिस बल के साथ डल्लेवाल को रात 2 बजे जालंधर के PIMS अस्पताल लेकर पहुंची। हालांकि पुलिस PIMS अस्पताल में हुई डल्लेवाल की घटना की पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। कुछ वाहन देर रात अस्पताल पहुंचे। इस बीच पुलिस मरीजों के परिजनों को अस्पताल में प्रवेश नहीं करने दे रही है, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस अधिकारियों ने डल्लेवाल के PIMS अस्पताल में भर्ती करवाने के बारे में चुप्पी साध रखी है।