किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की याचिका पर आज सुनवाई होगी
चंडीगढ़, 27 मार्च – किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की पुलिस हिरासत को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई होगी। अदालत आज इस संबंध में फैसला दे सकती है। इससे पहले पंजाब सरकार ने 24 जनवरी को एक स्थिति रिपोर्ट दायर की थी। पुलिस ने कहा था कि डल्लेवाल हिरासत में नहीं है, बल्कि उसे पटियाला के एक अस्पताल में रखा गया है। उस समय अदालत ने आदेश दिया था कि उन्हें अपने परिवार के सदस्यों से मिलने की अनुमति दी जाए।
#किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल