दिल्ली से फरीदाबाद, पलवल, होडल और मथुरा के रास्ते आगरा तक का सफर होगा महंगा
पलवल: 31 मार्च की रात 12 बजे से दिल्ली से फरीदाबाद, पलवल, होडल और मथुरा के रास्ते आगरा तक का सफर 5% महंगा हो जाएगा। नैशनल हाइवे आथर्टी ऑफ इंडिया ने टोल की दरें बढ़ा दी हैं। दिल्ली-आगरा NHAI के परियोजना अधिकारी धीरज सिंह ने बताया कि नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 1 अप्रैल से गदपुरी टोल प्लाजा पार करने पर कार, जीप चालकों को अब 120 रुपये की जगह 125 रुपये देने होंगे। दोनों तरफ का टोल 180 की जगह 185 होगा। वहीं मासिक पास 4010 की जगह 4150 रुपये का होगा। हल्के मालवाहक या मिनी बस वालों को एक तरफ का 195 और दोनों तरफ के 290 रुपये देने होंगे। वहीं मासिक पास 6275 की जगह 6500 रुपये का होगा। बस और ट्रक के लिए एक तरफ का किराया 385 से बढ़ाकर 400 कर दिया है।
#दिल्ली से फरीदाबाद