वक्फ पर हमारा(कांग्रेस) बहुत रुख साफ : प्रमोद तिवारी


नई दिल्ली, 1 अप्रैल - वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "वक्फ पर हमारा(कांग्रेस) बहुत साफ रुख है। JPC जब बनी थी तो हमने अपने सारे संशोधन रख दिए थे लेकिन वहां उसे माना नहीं गया था। जब यह(वक्फ संशोदन बिल) सदन में आएगा तो हम वैसे ही अपने विचार रखेंगे जैसे JPC में रखे थे।"

#प्रमोद तिवारी