संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू 


नई दिल्ली, 1 अप्रैल -  भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने वक्फ (संशोधन)विधेयक पर कहा, "...वक्फ गरीब मुसलमानों के लिए स्वप्न को पूरा करने जैसा है। यह उनकी बद्हाली की अवस्था को ठीक करने वाला बिल है... इस बिल में किसी भी वक्फ की एक इंच जमीन को न तो सरकार ले रही है और न ही कोई और ले रहा है... किसी को भी न्यायालय में अपनी बात, अपना पक्ष रखने का अधिकार होगा, यदि कोई इस संशोधन का विरोध करता है तो मैं समझता हूं कि वे संविधान का विरोधी है और भीम राव अंबेडकर का विरोध करने वाला है।"

#संसद