असंसदीय भाषा किसी को शोभा नहीं देती - सांसद शांभवी चौधरी
दिल्ली, 12 मार्च - बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी के बयान पर LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि वो बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और उन्हें अपने शब्दों का चयन सोच-समझकर करना चाहिए। इस तरह की असंसदीय भाषा किसी को शोभा नहीं देती। मेरा उनसे सवाल है कि उन्होंने महिलाओं के लिए क्या किया? उन्होंने(नीतीश कुमार) किसी भी तरह से महिलाओं को अपमानित नहीं किया है।
#असंसदीय भाषा किसी को शोभा नहीं देती - सांसद शांभवी चौधरी