संसद की प्रक्रिया के अनुरूप लाया गया है वक्फ बिल - प्रवीण खंडेलवाल
दिल्ली, 24 मार्च - भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि वक्फ बिल संसद की प्रक्रिया के अनुरूप लाया गया है। संसद ने JPC बनाई और JPC ने पूरे देश में जाकर लोगों से उस पर उनके सुझाव मांगे और फिर उन्होंने अपनी रिपोर्ट बनाई और सदन में प्रस्तुत की। अब निर्णय सदन करेगा लेकिन यह तय है कि जिस तरह वक्फ के नाम पर देश में जमीनों पर कब्जा किया गया था, वह अब और अधिक नहीं होगा।
#संसद की प्रक्रिया के अनुरूप लाया गया है वक्फ बिल - प्रवीण खंडेलवाल