वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ‘नीति एनसीएईआर राज्य आर्थिक मंच’’ पोर्टल का शुभारंभ करेंगी
नई दिल्ली, 31 मार्च - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को ‘‘नीति एनसीएईआर राज्य आर्थिक मंच’’ पोर्टल का शुभारंभ करेंगी। इस पोर्टल पर 2022-23 तक के (पिछले तीन दशकों) राज्यों के सामाजिक, आर्थिक और राजकोषीय मापदंडों से जुड़े आंकड़े उपलब्ध होंगे। नीति आयोग की राष्ट्रीय अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान परिषद (एनसीएईआर) के सहयोग से विकसित यह पोर्टल, राज्यों की पांच श्रेणियों- जनसांख्यिकी; आर्थिक संरचना; राजकोषीय; स्वास्थ्य और शिक्षा- से जुड़े डाटाबेस तक लोगों को सीधी पहुंच प्रदान करेगी।
#वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण