ओडिशा:कटक के करीब नरगुंडी स्टेशन के पास मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर जारी


 कटक, 31 मार्च -  ओडिशा में कटक के करीब नरगुंडी स्टेशन के पास मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। यहां बीते दिन 12551 बंगलूरू-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए थे।

#ओडिशा:कटक