राजस्थान के सीएम ने राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 निवेश महोत्सव कार्यक्रम को किया संबोधित
जयपुर, 31 मार्च - राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 निवेश महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 30 मार्च 1949 को 19 रियासतें और कुछ ठिकानों को मिलकार हमारे राजस्थान राज्य की स्थापना हुई थी। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा, रेवती नक्षत्र और इंद्र योग में जो स्थापना हुई थी वह योग पहली बार लौटकर आया है जिसमें आज हमने राजस्थान दिवस मनाया है। क्योंकि राजस्थान की स्थापना चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा, रेवती नक्षत्र और इंद्र योग की शुभ घड़ी में हुई थी। हमने निर्णय लिया है कि आगामी राजस्थान दिवस इसी तिथि को मनाया जाएगा।
#राजस्थान के सीएम ने राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 निवेश महोत्सव कार्यक्रम को किया संबोधित