काफी लंबे समय से लोगों को इसका इंतजार था: सैयद नसरुद्दीन चिश्ती 


अजमेर, 2 अप्रैल राजस्थान: आज वक्फ संशोधन विधेयक 2024 लोकसभा में पेश किया जाएगा।ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन और अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख के उत्तराधिकारी सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा, "काफी लंबे समय से लोगों को इसका इंतजार था। लोगों को उम्मीद है कि एक अच्छा बिल आएगा... वक्फ में अब तक जो खामियां नजर आ रही थीं उन्हें जरूर दूर किया जाएगा।"
उन्होंने आगे कहा, "...लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है लेकिन मुख्य तौर पर जो आपत्तियां थीं मुझे पता चला है कि सरकार द्वारा विपक्ष के उन सुझावों को मान लिया गया है इसलिए यह बहुत अच्छा बिल आएगा। जो लोग आपत्ति जता रहे थे उनकी आपत्ति भी दूर हो जाएगी... आम और गरीब मुसलमानों तक अब वक्फ का पैसा पहुंचेगा।"

#सैयद नसरुद्दीन चिश्ती