लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित होने पर शहजाद पूनावाला की प्रतिक्रिया
दिल्ली, 3 अप्रैल - भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित होने पर कहा कि 13 घंटे से अधिक समय तक चर्चा के बाद लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित हो चुका है। मैं इसका स्वागत करता हूं। यह संविधान की सुरक्षा की जीत है। वक्फ जो मन चाहे अब उस पर दावा नहीं कर पाएगा। सामाजिक न्याय की जीत हुई है। गरीब मुसलमानों, महिलाओं, अनाथ बच्चों आदि को भी वक्फ की संपत्ति से लाभ मिलेगा। यह सुशासन की भी जीत है, अब यह बिल राज्यसभा में जाएगा और जब यह कानून बन जाएगा तो सभी बुराइयां जो वक्फ प्रणाली में थीं वह खत्म हो जाएंगी। यह बिल गरीब मुसलमानों के अधिकारों को सुनिश्चित करेगा और संवैधानिक व्यवस्था को कायम रखेगा।
#लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित होने पर शहजाद पूनावाला की प्रतिक्रिया