मेरी श्रीलंका यात्रा 4 से 6 अप्रैल तक होगी - पीएम मोदी 

नई दिल्ली, 3 अप्रैल - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी श्रीलंका यात्रा 4 से 6 अप्रैल तक होगी। यह यात्रा राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की भारत की सफल यात्रा के बाद हो रही है। हम बहुआयामी भारत-श्रीलंका मैत्री की समीक्षा करेंगे और सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा करेंगे। मैं वहां होने वाली विभिन्न बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।

#मेरी श्रीलंका यात्रा 4 से 6 अप्रैल तक होगी - पीएम मोदी