इंटरनेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले बच्चों का हुआ जोरदार स्वागत

यमुनानगर, 5 फरवरी (कुलदीप सैनी) - यमुनानगर ज़िले की शिवालिक की पहाड़ियों की तलहटी में बसे गांव मुजाफत पुर कलां के एक निजी स्कूल के बच्चों ने इंटरनेशनल लेवल पर न केवल जिले का बल्कि देश का नाम रोशन किया है दरअसल तमिलनाडु के जमबोरी में 27 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक हुई योग की प्रतियोगिता में सात देशों और भारत के 27 राज्यों के स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने भाग लिया था और यमुनानगर के मुजाफ़त कलां के निजी स्कूल के 20 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था यह प्रतियोगिता योग की थी और इस प्रतियोगिता में एक बार फिर से यमुनानगर के इसी स्कूल ने गोल्ड मेडल हासिल कर न केवल जिले का बल्कि देश का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता के बाद आज जब बच्चे यमुनानगर वापस लौटे तो न केवल स्कूल बल्कि इलाके में भी उनका जोरदार स्वागत हुआ जगह-जगह उनके स्वागत के लिए फूल मालाएं और मिठाइयां लेकर ग्रामीण खड़े हुए नजर आए जिनको देखकर बच्चों का मनोबल और भी मजबूत होता दिखाई दे रहा था हालांकि यह स्कूल शहर से 40 किलोमीटर दूर शिवालिक की पहाड़ियों की तलहटियों में मौजूद है बावजूद उसके स्कूल ने दूसरी बार इसी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है और इसको लेकर आप स्कूल प्रबंधन भी अपने आप में गर्व महसूस कर रहे हैं। 

#इंटरनेशनल प्रतियोगिता
# गोल्ड मेडल
# बच्चों