BJP Delhi President Virendraa Sachdeva ने AAP पर लगाए “फर्जी मतदान” के आरोप
नई दिल्ली, 5 फरवरी - दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली में बदलाव की लहर है। लोग भ्रष्ट सरकार के खिलाफ वोट कर रहे हैं। अब यह 'आप-दा' - 'फर्जी' सरकार इस हद तक पहुंच गई है कि वह फर्जी मतदान की सुविधा दे रही है। हमारे पास जो जानकारी है, उसके अनुसार कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र में लोग फर्जी वोट डालते पकड़े गए हैं... मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वे उनकी (आप) चालों से सावधान रहें और बड़ी संख्या में मतदान करके प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत और विकसित दिल्ली के संकल्प को पूरा करें।
#BJP
# Delhi
# Virendraa Sachdeva
# AAP