अरविंद केजरीवाल का आरोप- बूथ एजेंट के रिलीवर को नहीं जाने दे रहे
नई दिल्ली, 5 फरवरी - दिल्ली में चुनाव के बीच AAP चीफ अरविंद केजरीवाल ने बड़ा आरोप लगाया है। राघव चड्ढा के ट्वीट को शेयर करते हुए उन्होंने कहा, “यह तो हद हो गई। रिलीवर को कैसे अंदर नहीं जाने दोगे? अंदर वाले बूथ एजेंट को अगर टॉयलेट जाना है तो क्या उसे बंदी बनाकर रखोगे? उसकी जगह रिलीवर तो जाएगा। यह तो human rights violation है। आप बूथ एजेंट्स को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हो।
#अरविंद केजरीवाल