इस बार लोगों के पास 2 विकल्प हैं शरीफों की पार्टी या गुंडागर्दी- अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली, 3 फरवरी - AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अगर इस बार डबल इंजन की सरकार आ गई, तो डबल इंजन सभी को कुचल देगा। इस बार लोगों के पास 2 विकल्प हैं शरीफों की पार्टी या गुंडागर्दी। इनके कई प्रत्याषी अपने-अपने क्षेत्रों में माफिया हैं। लोग शरीफ हैं और शांति से जीना चाहते हैं।
#अरविंद केजरीवाल