राजद में बिहार के विकास की कभी लड़ाई नहीं थी- मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली, 16 नवंबर - दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर कहा, "रोहिणी आचार्य के इस्तीफे से वही बात स्पष्ट हो गई है जो भाजपा बार-बार कहती रही है कि वहां परिवारवाद है, उनकी लड़ाई केवल सत्ता के लिए है, राजद में बिहार के विकास की कभी लड़ाई नहीं थी, ये बात स्पष्ट हो गई है। यह बहुत दुख की बात है कि जिन लोगों ने सालों तक शासन किया उनके मन में कभी देश के लिए कोई भावना नहीं थी। 

#राजद
# बिहार
# मनजिंदर सिंह सिरसा