एयर इंडिया की टोरंटो से दिल्ली आ रही फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी
नई दिल्ली, 13 नवंबर - दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम धमाके के बाद हर कोई डरा हुआ है। लोगों के जहन से खौफ निकलने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ गई है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। ज्यादातर शहरों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच फ्लाइट्स से लेकर एयरपोर्ट्स तक को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही है। 12 नवंबर को मुंबई से वाराणसी जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया था। लगातार दूसरे दिन 13 नवंबर को एयर इंडिया की एक और फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। हालांकि यह महज अफवाह निकली।
#एयर इंडिया

