दिल्ली में इस मौसम की सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज, AQI 423 पर पहुंचा

नई दिल्ली, 11 नवंबर - दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता इस मौसम की सबसे खराब स्थिति में पहुंच गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 423 दर्ज किया गया जो ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में आता है। केंद्र ने राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के बाद मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में क्रमिक प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना के तीसरे चरण के तहत कड़े प्रदूषण-रोधी उपाय लागू किए।      केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सोमवार को जारी 24 घंटे के औसत एक्यूआई आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता 362 के एक्यूआई के साथ ‘बहुत खराब’ रही थी जो मंगलवार सुबह और खराब होकर 423 हो गई। 

#दिल्ली
# मौसम
# वायु गुणवत्ता
# AQI