मध्य दिल्ली जिले में 43.45 प्रतिशत तो पूर्वी दिल्ली में 47.09 फीसदी वोटिंग


नई दिल्ली, 5 फरवरी -  निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार दिन में तीन बजे तक, मध्य दिल्ली जिले में 43.45 प्रतिशत, पूर्वी दिल्ली में 47.09 प्रतिशत, उत्तरी दिल्ली में 46.31 प्रतिशत, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में 46.81 प्रतिशत, शाहदरा में 49.58 प्रतिशत, दक्षिणी दिल्ली में 44.89 प्रतिशत, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में 43.91 प्रतिशत, दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में 48.32 प्रतिशत और पश्चिमी दिल्ली में 45.06 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दिल्ली के 70 निर्वाचन क्षेत्रों में 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है।

#मध्य दिल्ली