दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त
नई दिल्ली, 5 फरवरी - दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है।भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने के बाद लाइन में लगे सभी मतदाताओं को अपना वोट डालने की अनुमति है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जमकर वोटिंग का दौर जारी है। मतदाता में खासा उत्साह देखने को मिला। यही वजह है कि शाम पांच बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग की ओर से ये आंकड़ा जारी किया गया है। अभी मतदान का समय शाम 6 बजे तक है, ऐसे में वोटिंग पर्सेंट में इजाफे के आसार हैं।दिल्ली चुनाव में सुबह 7 बजे से जारी वोटिंग का दौर थम चुका है। शाम 6 बजने के बाद वोटिंग संपन्न हो गई। हालांकि, 6 बजे तक जो भी लोग मतदान के लिए लाइन में लगे थे उन्हें वोटिंग का अधिकार दिया गया है। वो अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। वोटिंग पूरी होने के बाद शाम साढ़े 6 बजे से एग्जिट पोल सामने आएंगे। इससे ये पता चल सकेगा कि दिल्ली में अगली सरकार किसकी बन सकती है।दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर सुबह 7 बजे से जारी वोटिंग शाम 6 बजे संपन्न हो गई। हालांकि, लाइन में लगे लोगों को 6 बजे के बाद भी वोटिंग का अधिकार दिया गया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। दिल्ली में तमाम पोलिंग बूथों के बाहर वोटर्स की कतारें देखने को मिली। उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।