चुनाव आयोग ने हमें सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है - अरविंद केजरीवाल
दिल्ली, 4 फरवरी- चुनाव आयोग के साथ बैठक के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को कई मामले बताए हैं जिनके कारण कुछ स्थानों पर हिंसा और गुंडागर्दी हो रही है। चुनाव आयोग ने हमें सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कहा है कि निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे। हमने उन्हें बड़े पैमाने पर मतदाताओं के दमन के बारे में भी चेतावनी दी है। इस बात की भी आशंका है कि बड़े पैमाने पर आज रात लोगों को डराकर उनकी उंगलियों पर जबरन स्याही लगाई जाएगी ताकि वो कल मतदान करने ना जा सकें।
#चुनाव आयोग ने हमें सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है - अरविंद केजरीवाल