BJP के गुंडों को दिल्ली पुलिस दे रही है पूरा संरक्षण, 'आप' ने लगाया आरोप
नई दिल्ली, 2 फरवरी - आम आदमी पार्टी का कहना है कि BJP के गुंडों को दिल्ली पुलिस दे रही है पूरा संरक्षण जो भी पत्रकार BJP की गुंडागर्दी को जनता के सामने लाने की कोशिश कर रहा है उन पर भाजपा के गुंडे हमला कर रहे हैं और BJP के गुंडों को पकड़ने की बजाए पत्रकारों को पुलिस Detain कर रही है। दिल्ली की जनता BJP की गुंडागर्दी और दिल्ली पुलिस का यह व्यवहार देख रही है जनता इसका जवाब 5 फरवरी को देगी।
#BJP
# दिल्ली पुलिस
# आप