BJP Mayor प्रत्याशी के सरनेम को लेकर विवाद, RO को शिकायत

यमुनानगर, 19 फरवरी -यमुनानगर से बीजेपी मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी के सरनेम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शिकायतकर्ता कृपाल सिंह ने रिटर्निंग अधिकारी को लिखित में शिकायत दी और कुछ दस्तावेज भी सुमन बहमनी के खिलाफ सौंपे हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि मुझे समझ नहीं आया कि सुमन बहमनी ने अपने सरनेम को क्यों छुपाया है। यह मामला न सिर्फ यमुनानगर की जनता का है, बल्कि पूरे हरियाणा और देश का है। हम चाहते हैं कि इसकी जांच की जाए और जो कुछ निकलकर सामने आता है उसे पर जो भी बने वह कार्रवाई की जाए। वहीं इस पूरे मामले पर यमुनानगर से बीजेपी में प्रत्याशी सुमन बहमनी ने सफाई दी और कहा कि मुझे अपना सरनेम छुपाने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरी साख को खराब करने की कोशिश की जा रही है। वहीं शिकायत के बाद रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम सोनू राम ने कहा कि हमारे पास शिकायत आई है हमने मेयर प्रत्याशी से दो दिन में जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने दस्तावेज में बहमनी लिखा है। बाकी जांच में साफ होगा। 

#BJP Mayor प्रत्याशी के सरनेम को लेकर विवाद
# RO को शिकायत