BJP में शामिल होंगे Radaur के पूर्व कांग्रेस विधायक Bishan Lal Saini  

यमुनानगर, 12 फरवरी - कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक बिशन लाल सैनी ने अब कांग्रेस को छोड़ने का मन बना लिया है। वह 15 फरवरी को जगाधरी की अनाज मंडी में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी की अगुवाई में बीजेपी का पटका पहनेंगें। आज इस बारे उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कभी कांग्रेस की तारीफ करने वाले बिशन लाल सैनी आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा की नीतियों की सराहना करते दिखे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सैनी और हमारे बड़े भाई श्याम सिंह राणा अच्छा काम कर रहे हैं उनके साथ तालमेल कर हलके की तस्वीर बदलने का काम करेंगे। पूर्व विधायक बिशन लाल सैनी ने कांग्रेस छोड़ने को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं की आपसी फूट को बताया है। उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस का राजपाठ आने लगता है तो कांग्रेस के बड़े नेता आपस में लड़ाई करने लग जाते हैं जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट जाता है। अब कार्यकर्ता हताश और मायूस थे जिसके चलते मैंने अब बीजेपी ज्वाइन करने का फैसला लिया है। हालांकि पहले यह कार्यक्रम पंचकुला के बीजेपी दफ्तर में होना था लेकिन अब ये जगाधरी की अनाज मंडी में होगा।

#BJP में शामिल होंगे Radaur के पूर्व कांग्रेस विधायक Bishan Lal Saini