दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ 

दिल्ली, 10 मार्च - दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। गोकुलपुरी इलाके में चल रही फैक्ट्री से बड़ी संख्या में बारकोड, बोतलें, ढक्कन, डिब्बे, कैनिंग मशीन, फ्लेवर आदि के लेबल भी बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही 242 कार्टन देशी शराब 1,885 लीटर स्प्रिट/केमिकल और कई टन कच्चा माल बरामद किया गया है।

#दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़