कड़ी सुरक्षा में नगर निगम चुनाव की ईवीएम मशीन, 12 को होगी मतगणना

यमुनानगर, 10 मार्च - यमुनानगर की निगम चुनाव की मतगणना आईटीआई में 12 मार्च को होगी। तब तक ईवीएम मशीन कड़े पहरे में और सीसीटीवी की निगरानी में है । यमुनानगर के डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि 24 घंटे ईवीएम मशीनों की निगरानी रखी जा रही है ।एक तरफ जहां पुलिस अधिकारी, कर्मचारी 24 घंटे इसकी सुरक्षा में लगे हैं। वहीं सीसीटीवी कैमरा की मदद से भी ईवीएम की निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई प्रत्याशी अथवा उनका कोई एजेंट यहां आकर इंतजार देखना  चाहे तो वह देख सकता है। किसी के मन में कोई शंका है तो वह अधिकारियों को बता सकता है, उनका समाधान किया जाएगा। पार्थ गुप्ता ने यह भी बताया कि मतगणना को लेकर सभी तरह के प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। मतगणना के दौरान जो जो भी हालात बनेंगे उसके मुताबिक उन हालात से कैसे निपटना है इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।

#कड़ी सुरक्षा में नगर निगम चुनाव की ईवीएम मशीन
# 12 को होगी मतगणना