केंद्र के आम बजट को हरियाणा के कृषि मंत्री ने सराहा
यमुनानगर, 1 फरवरी - मोदी सरकार ने आज आम बजट पेश कर दिया है। जहां बीजेपी के नेता और मंत्री इस बजट को साराहा रहे हैं तो विपक्ष इस पर उंगली उठा रहा है। हरियाणा के कृषि मंत्री ने बजट को किसानों के हित का बताया है। आम बजट पर हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कृषि मंत्री ने कहा कि इस बजट में किसानों पर सरकार ने खास फोकस रखा है। उन्होंने कहा कि किसान हमारे लिए बेशकीमती वस्तुओं का उत्पादन करता है. लेकिन उसे वह कीमत नहीं मिलती जो उसे मिलनी चाहिए थी। पहले चाहे मछली पालन किसान हो या फिर खेती करने वाला किसान वह घाटे में था लेकिन हमारी सरकार के आते ही हमने किसानों की तरफ ध्यान दिया और आज किसान संपन्न है। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों का ख्याल रखते हुए उनके खाते में ₹2000 अतिरिक्त डालते हैं। इससे बेहतर सरकार शायद किसानों के लिए कोई नहीं हो सकती।