कांग्रेस 5 जनवरी से शुरू करेगी MNREGA बचाओ अभियान - खड़गे

नई दिल्ली, 27 दिसंबर - कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CVC) की मीटिंग के बाद, कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "...हमने मीटिंग में शपथ ली। हमने MNREGA स्कीम को सेंटर बनाकर पूरे देश में एक बड़ा मूवमेंट शुरू करने का फैसला किया है... इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, लीड लेते हुए, 5 जनवरी से MNREGA बचाओ अभियान शुरू करेगी। हम हर कीमत पर महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट (MGNREGA) की रक्षा करेंगे। MGNREGA सिर्फ एक स्कीम नहीं है, बल्कि यह भारत के संविधान द्वारा गारंटीकृत काम करने का अधिकार है... हम MGNREGA से गांधीजी का नाम हटाने की किसी भी साज़िश का डेमोक्रेटिक तरीके से विरोध करने की भी कसम खाते हैं।"

#कांग्रेस 5 जनवरी से शुरू करेगी MNREGA बचाओ अभियान - खड़गे