बाहर जो हिंसात्मक प्रचार किया जा रहा है, वह दुखद है - हरिश रावत

दिल्ली, 26 दिसंबर - कांग्रेस नेता हरिश रावत ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर कहा कि आज दुनिया की सभी सभ्य सभ्यताएं बांग्लादेश की निंदा कर रही हैं... बाहर जो हिंसात्मक प्रचार किया जा रहा है, वह दुखद है। हमें अपने हाई कमीशन और दूतावासों की मदद से दूसरे देशों में अपने आउटरीच प्रोग्राम शुरू करने चाहिए ताकि दूसरे देशों की नजरों में हमारे देश की छवि पाकिस्तान से अलग बने। 

#बाहर जो हिंसात्मक प्रचार किया जा रहा है
# वह दुखद है - हरिश रावत