असम के हिंसा प्रभावित वेस्ट कार्बी आंगलोंग में सेना ने किया फ्लैग मार्च
कार्बी आंगलोंग, 24 दिसंबर - असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरमीत सिंह ने बुधवार को कहा कि सेना ने हिंसा प्रभावित वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले में फ्लैग मार्च किया है। खेरोनी इलाके में पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने कहा कि हिंसा में 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हिंसा से सबसे ज्यादा खेरोनी इलाका प्रभावित हुआ है। डीजीपी ने कहा, "सेना की टुकड़ियां यहां पहुंच गई हैं और उन्होंने इन इलाकों में मार्च किया है। हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में है। मैंने भी सभी क्षेत्र का जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस पिछले दो दिन में हुई हिंसा की जांच कर रही है। सिंह ने कहा, "हम दोषियों को गिरफ्तार करेंगे। पहले हालात को स्थिर होने दीजिए।
#असम
# वेस्ट कार्बी आंगलोंग
# सेना

