भाजपा हमेशा षड्यंत्र करती रही है क्योंकि RSS से वो वही सीखकर आए हैं- भूपेश बघेल
रायपुर (छत्तीसगढ़), 23 दिसंबर - केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के बयान पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "भाजपा हमेशा षड्यंत्र करती रही है क्योंकि RSS से वो वही सीखकर आए हैं। अन्यथा जेपी नड्डा अपनी पार्टी का इतिहास देख ले जब रमन सिंह की सरकार थी तो नक्सलियों लोग मंत्रियों के यहां हफ्ता वसूल करने आते थे। जहां तक झीरम की बात है लोकसभा चुनाव के समय नरेंद्र मोदी जी आए थे और कहा था कि 15 दिन में अपराधी पकड़े जाएंगे लेकिन पकड़ा नहीं गया। बल्कि हमारी सरकार आई तो हमने कहा कि NIA ने फाइनल रिपोर्ट जमा कर दी है और अरोपी पकड़े नहीं गए हैं जो थाने में FIR हुआ था जिसमें बड़े नक्सली नेताओं के नाम थे NIA ने वो सब नेताओं के नाम हटा दिए। क्यों? हमने SIT गठन किया तो NIA उसके खिलाफ हाई कोर्ट क्यों गई? NIA कोर्ट ने आदेश दिया था कि जो जेल में बंद हैं जिन नक्सली नेताओं ने आत्मसमर्पण किया उससे पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जाए। लेकिन उन्होंने आज तक कोई पूछताछ क्यों नहीं किया?

