राष्ट्रीय राजधानी में छाई धुंध की मोटी परत

 दिल्ली, 23 दिसंबर - दिल्ली में आज सुबह की शुरूआत घने कोहरे से हुई। सुबह के समय लोगों को कंपकंपी वाली ठंड महसूस हुई। साथ ही दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में स्मॉग की मोटी परत छाई हुई है। प्रदूषण की स्थित आज और बिगड़ती जा रही है। आनंद विहार में AQI 463 तक पहुंच गया है।
सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली (एक्यूईडब्ल्यूएस) के मुताबिक, अगले तीन दिन तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में ही रहने की संभावना है। इसके बाद अगले छह दिनों के दौरान इसके 'बेहद खराब' और 'गंभीर' श्रेणियों के बीच रहने का अनुमान है। 

#राष्ट्रीय राजधानी में छाई धुंध की मोटी परत