वॉकआउट: ये विपक्ष की हार है भाजपा सांसद रेखा शर्मा


दिल्ली: भाजपा सांसद रेखा शर्मा ने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के दौरान विपक्ष के वॉकआउट पर कहा, "मुझे यह लगता है कि ये विपक्ष की हार है क्योंकि SIR के मुद्दे पर वही चर्चा करना चाह रहे थे और वे ही सुनना नहीं चाहते हैं... इन्हें डर है कि सच सामने आ जाएगा कि कैसे पश्चिम बंगाल जैसे राज्य हैं जहां बाहर से आए लोग बैठे हुए हैं... उन्हें(विपक्ष) डर है कि देश में उनकी 'छुट-पुट' सरकारें भी हाथ से चली जाएंगी... सरकार लगातार इस(घुसपैठ के मुद्दे) पर काम कर रही है... जो बाहर से आए लोग हैं वो क्यों हमारे संसाधनों का इस्तेमाल करें? वे क्यों हमारी सरकार चुनें?... जनता इन्हें जवाब देगी।"

#भाजपा सांसद
#रेखा शर्मा