रामनवमी के अवसर पर हरिद्वार के माया देवी मंदिर में भक्तों का लगा तांता

हरिद्वार (उत्तराखंड) , 6 अप्रैल - आज रामनवमी 6 अप्रैल को मनाई जा रही है। यह हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है। ऐसा माना जाता है कि जो भक्त इस दिन प्रभु श्रीराम की भक्ति भाव से पूजा करते हैं उन्हें सुख और शांति का वरदान मिलता है। ऐसे में रामनवमी के अवसर पर हरिद्वार के माया देवी मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। इस दौरान भक्तों ने माया देवी मंदिर में विधि-विधान से पूजा—अर्चना कर खुशहाली की कामना की। कहते है हरिद्वार में स्थित माया देवी मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। यहां सच्चे मन ने भगवान का दर्शन करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। 

#रामनवमी
# हरिद्वार
# माया देवी मंदिर
# भक्तों