गुलाब चंद कटारिया ने 'युद्ध नशेयां विरुद्ध' अभियान के तहत नशे के खिलाफ की पदयात्रा  

अमृतसर, 7 अप्रैल - पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब सरकार के 'युद्ध नशेयां विरुद्ध' अभियान के तहत नशे के खिलाफ पदयात्रा की। उन्होंने कहा, "धीरे-धीरे लोग इससे जुड़ने लगे हैं और यह एक जन आंदोलन बनता जा रहा है। मेरी भी यही इच्छा है कि लोग इसकी कमान अपने हाथ में लें और अपने गांव, शहर, वार्ड को नशा मुक्त बनाएं। 

#गुलाब चंद कटारिया
# युद्ध नशेयां विरुद्ध
# पदयात्रा