गुलाब चंद कटारिया ने 'युद्ध नशेयां विरुद्ध' अभियान के तहत नशे के खिलाफ की पदयात्रा  

अमृतसर, 6 अप्रैल - पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब सरकार के 'युद्ध नशेयां विरुद्ध' अभियान के तहत नशे के खिलाफ पदयात्रा की।

उन्होंने कहा, "आज (अभियान का) चौथा दिन है और यह 'जन यात्रा' बन रही है। स्थानीय लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं। बड़ी संख्या में छात्र इस अभियान से जुड़ रहे हैं... यह तो बस एक शुरुआत है, अब लोगों को इसे अपने गांवों में आगे बढ़ाना है। 

#गुलाब चंद कटारिया
# युद्ध नशेयां विरुद्ध