केंद्र बिना जनता के या दानदाता के सहयोग के बिना नहीं बनता: राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया
गुरुग्राम , 2 मार्च - (हरियाणा): भारत के प्रथम विश्व शांति केंद्र के उद्घाटन पर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा, "...शांति के संदेश को मजबूती से पहुंचाने के लिए केंद्र की आवश्यकता होती है, केंद्र बिना जनता के या दानदाता के सहयोग के बिना नहीं बनता है। मैं समझता हूं कि दान प्राप्त करने की जिसकी क्षमता होती है उसे ही दान मिलता है। लोगों ने सहयोग किया इसलिए आज ये भवन बन गया है। आगे भी ये भवन बढ़ता जाएगा। वो भी जनता के सहयोग से ही...ये जो केंद्र है वो विश्व का प्रमुख केंद्र बनकर भारत में भगवान महावीर के संदेश को कैसे मानवता के लिए पहुंचाया जा सकता है उसका काम करेगा। "
#राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया