सुप्रीम कोर्ट से हमारे लोगों को इंसाफ मिलेगा - शत्रुघ्न सिन्हा

आसनसोल (पश्चिम बंगाल), 6 अप्रैल - वक्फ (संशोधन) विधेयक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मंजूरी मिलने पर TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रपति जी के पास कोई दूसरा रास्ता था क्या? जब लोकसभा और राज्यसभा से बिल पास हो गया तो उसके बाद उन्हें सिर्फ एक स्टांप लगाना था इसलिए स्टांप लगा दिया गया है। मैं समझाता हूं कि इसका फैसला अब जनता करेगी। इस मामले को लेकर लोग सुप्रीम कोर्ट गए हैं और जा भी रहे हैं। तो ये मामले की शुरुआत है अंत नहीं हैं। उम्मीद करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट से हमारे लोगों को इंसाफ मिलेगा।

#सुप्रीम कोर्ट से हमारे लोगों को इंसाफ मिलेगा - शत्रुघ्न सिन्हा