कांग्रेस की जड़ें हमेशा मज़बूत रही है - सचिन पायलट

अहमदाबाद (गुजरात), 8 अप्रैल - कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि गुजरात वो ज़मीन है, जहां कांग्रेस की जड़ें हमेशा मजबूत रही हैं। आने वाले समय में जो रणनीति होगी, जो कार्य योजना होगी, उसपर हम आज चर्चा कर रहे हैं। 2025 हमने वो वर्ष घोषित किया है, जो वर्ष संगठन के लिए समर्पित रहेगा। मल्लिकार्जुन खरगे जी और राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा है कि 2025 वर्ष बूथ से लेकर प्रदेश और देश तक कांग्रेस संगठन को मज़बूत करने के लिए, अपनी विचारधारा को व्यापक बनाने के लिए और भाजपा-NDA की सरकार को संसद के अंदर और बाहर जो चुनौती देने का काम है, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे जी के नेतृत्व में हम संपूर्ण कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे। 

#कांग्रेस की जड़ें हमेशा मज़बूत रही है - सचिन पायलट