श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप अग्नि भेंट होने की घटना: गुरुद्वारों की 24 घंटे सुरक्षा सुनिश्चित की जाए - जत्थेदार गड़गज
अमृतसर, 30 मार्च (जसवंत सिंह जस्स) - गुरदासपुर जिले के गांव भाम में स्थित गुरुद्वारा साहिब में बीती रात बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरूप अग्नि भेंट होने की घटना का कड़ा नोटिस लेते हुए श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज आज सुबह स्वयं संबंधित गांव पहुंचे। उन्होंने गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधकों और सभी ग्रामीणों से घटना के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात गुरु घर के अंदर कोई बिजली का उपकरण चालू रह गया, जिससे शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई, जिसमें पवित्र स्वरूप अग्नि भेंट हो गए। जत्थेदार गड़गज ने ग्रामीणों व प्रबंधकों को श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के रख-रखाव के संबंध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की हिदायतों से अवगत करवाया तथा उनका सख्ती से पालन करने को कहा। जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने ग्रामीणों व प्रबंधकों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि गुरु घर में 24 घंटे सुरक्षा बहुत जरूरी है और अगर किसी भी प्रशासकीय कमेटी द्वारा इसका प्रबंध नहीं किया गया तो श्री अकाल तख्त साहिब तुरंत सख्त कार्रवाई करेगा।